- Target:
- Chief Minister, Uttar Pradesh
- Region:
- India
गंगा कटान से पीड़ित सेमरा गाँव अपने अस्तित्व को बचाने के लिए जद्दोजहद कर रहा है। पिछले दो दशकों से लगातार कटान होते हुए भी सरकार ने इसे गंभीरता से नहीं लिया परिणाम स्वरूप आज इस गाँव के आधे लोग घर से बेघर हो चुके हैं और अगर शासन द्वारा उचित प्रबंध ना किया गया तो बाकी बचे लोगों का भी यही हाल होगा।
यद्यपि 2013 में शासन ने गाँव के आगे एक बाँध(ठोकर) बनवाया था मगर तीन साल बाद मरम्मत के अभाव में यह क्षतिग्रस्त हो चुका है। अत: वर्तमान सरकार से हमें उम्मीद है कि वो बाँध की मरम्मत कराके इसका विस्तार करायेगी और सेमरावासियों को गंगा कटान से मुक्ति मिल जायेगी।
सेवा में,
माननीय मुख्यमंत्री,
उत्तर प्रदेश सरकार,
लाल बहादुर शास्त्री भवन,
लखनऊ
विषय- गंगा के कटान से प्रभावित गाजीपुर जनपद के सेमरा गाँव के लिए उचित बाँध बनाने के संदर्भ में,
माननीय मुख्यमंत्री जी,
हम आपको अवगत कराना चाहते हैं कि गाजीपुर जनपद के शेरपुर कलाँ ग्राम पंचायत के अन्तर्गत आने वाला सेमरा गाँव गंगा की कटान से त्रस्त होकर अपना अस्तित्व बचाने के लिए संघर्ष कर रहा है। गाँव का लगभग 50% भाग गंगा की आगोश में जा चुका है और बाकी बचे लोग अपने और अपने गाँव के अस्तित्व को बचाने के लिए निरन्तर संघर्षरत हैं। लगभग 10000 आबादी वाला यह गाँव दो दशकों से कटान की जद में है मगर शासन द्वारा उचित बंदोबस्त ना किये जाने के कारण गंगा की की लहरें पहले ग्रामवासियों के खेतों को और उसके बाद उनके घरों को लील गयीं और आज यह गाँव अपने अस्तित्व की समाप्ति के कगार पर खड़ा है। ज्ञात हो कि इसी ग्राम पंचायत के आठ लोग सन 1942 के भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान तिरंगा फहराते हुए अंग्रेजों की गोली खाकर शहीद हो गये थे।
इसलिए आपसे नम्र निवेदन है कि कृपया त्वरित संज्ञान लेते हुए हमारे इस प्रार्थना पत्र पर विचार करें और आगामी बरसात से पहले गाँव के आगे उचित बाँध बनवाकर सेमरा का अस्तित्व खत्म होने से बचा लें।
दिनांक- 12 अक्टूबर, 2017
निवेदक-
जयप्रकाश राय
अजय कुमार राय
प्रेमनाथ गुप्ता
डॉ. प्रवीण कुमार राय
You can further help this campaign by sponsoring it
The Save the village from Ganga Katan petition to Chief Minister, Uttar Pradesh was written by Sameer Kumar Rai and is in the category Miscellaneous at GoPetition.