#Health
Target:
various political parties of India and their Leaders
Region:
India
Website:
epetitionbymedia.blogspot.com

अपने कार्यकाल के अन्तिम दौर में यु.पी.ऐ.सरकार ने केन्द्र द्वारा अधिमान्यता प्राप्त पत्रकारों को फिर से CGHS योजना के दायरे में शामिल कर एक सराहनीय कदम उठाया है । इससे दिल्ली में कार्यरत पत्रकारों और उनके परिजनों को स्वास्थय सुरक्षा मिल सकेगी।इस इ - पिटीशन के ज़रिये इस सन्दर्भ में हम देश के सभी प्रमुख राजनितिक दलों का ध्यान दिल्ली के अलावा देश के दुसरे राज्यों में रहने वाले पत्रकारों की तरफ भी आकर्षित करना चाहते है जिन्हें वर्तमान में इससे बाहर रखा गया है।

देश के विभिन्न राज्यों में काम करने वाले ज़्यादातर पत्रकार स्वास्थ्य सुरक्षा की किसी भी योजना के दायरे में नही आते। उनके लिए अपना और अपने परिजनों का स्वास्थ्य सबसे बड़ी चिंता का विषय होता है। अतः इस ई- पिटीशन के माध्यम से हमारी मांग है की केन्द्र के साथ -साथ देश के सभी राज्यों में राज्य स्तरीय अधिमान्यता प्राप्त पत्रकारों को भी CGHS सुविधा का लाभ दिया जाए।

केन्द्र की किसी भी योजना का विस्तार करने से पहले संभावित बजट का डर सताने लगता है, मगर CGHS में देश के सभी राज्यों के राज्य स्तरीय अधिमान्यता प्राप्त पत्रकारों को शामिल करने पर केन्द्र सरकार पर कोई विशेष आर्थिक भार नही पडेगा क्योंकि देश में राज्य स्तरीय अधिमान्यता प्राप्त पत्रकार और उनके परिजनों की कुल संख्या वर्तमान में CGHS के हितग्राहियों की कुल संख्या के २% से भी कम है। मतलब साफ़ है पत्रकारों को स्वास्थ्य सुरक्षा कवच देने में बजट की कोई समस्या नही है बात सिर्फ़ इच्छाशक्ति से निर्णय लेने और उस पर अमल करने की है ।

इस ई पिटीशन के ज़रिये कांग्रेस और भाजपा सहित देश की सभी प्रमुख पार्टियों से हमारा आग्रह है की आगामी चुनाव के अपने घोषणा पत्र में वे लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ को स्वास्थ्य सुरक्षा का कवच प्रदान करने का वचन दे और चुनाव के बाद प्राथमिकता के आधार पर इसे पूरा भी करे।

सादर -साभार
सुबोध खंडेलवाल, संवाददाता, न्यूज़ 24 चैनल इंदौर
मुकेश मिश्रा , संवाददाता ,लोकमत समाचार, इंदौर
सचिन शर्मा, संवाददाता, आई.बी.एन.७ चैनल, इंदौर
पुष्पेन्द्र वेध्य, संवाददाता, इंडिया टी.वी.इंदौर
अभिलाष शुक्ला, संवाददाता, बी. टी.वी.इंदौर
धर्मेन्द्र शर्मा , संवाददाता, स्टार न्यूज़,इन्दौर
संदीप निर्खीवाले, upsampaadak, स्वदेश, इंदौर
रजनी खेतान, संवाददाता, टाइम्स नाओ , न्यूज़ चैनल,इन्दौर
हर्षवर्धन प्रकाश, संवाददाता, इंदौर
प्रवीण सावंत, न्यूज़ एक्स, इंदौर
नवीन श्याम यादव, संवाददाता, इंदौर

GoPetition respects your privacy.

The Give CGHS Facility to Media petition to various political parties of India and their Leaders was written by subodh khandelwal and is in the category Health at GoPetition.

Petition Tags

india asia epetition for cghs